Guru Randhawa की Wedding का खुला राज, जिससे लेने थे 7 फेरे उसने किया ये काम | Boldsky

2021-02-04 69

पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा की सगाई की चर्चाएं पिछले दिनों चल रही थीं, लेकिन उन्होंने इसे खारिज करते हुए अपना दर्द बयां किया है। गुरु रंधावा ने 'द कपिल शर्मा शो' में शादी के सवाल पर मजाकिया अंदाज में कहा कि इन अफवाहों पर मुझे उस लड़की ने भी सगाई की बधाई दे दी, जिससे मैं शादी करना चाहता था।

#GuruRandhawaWedding